Sunday, August 1, 2010

news from china - कोर्ट ने गुस्सैल बीवी से पति को दी प्रोटेक्शन

news from china - कोर्ट ने गुस्सैल बीवी से पति को दी प्रोटेक्शन

पेइचिंग।।

बीवी की मारपीट से परेशान एक शख्स को चीन की एक अदालत ने प्रोटेक्शन दी है। चीन के न्यायिक इतिहास में अपनी तरह का यह पहला मामला है।

हे नाम के इस शख्स ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोर्ट ने तुरंत फैसला सुनाते हुए उसकी पत्नी ली को आदेश दिया कि तलाक की प्रक्रिया पूरी होने तक वह और उसके परिजन हे से दूर रहें। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन होने पर जुर्माना ठोका जाएगा अथवा उसे जेल भी भेजा जा सकता है।
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार अदालत ने हे के जख्मों के फोटो तथा अस्पताल में उसके इलाज के दस्तावेज देखने के बाद यह फैसला सुनाया। हे अकेला शख्स नहीं है, चीन में कई पत्नी अपने झगड़ालू बीवियों से दुखी हैं।
चोंगछिंग इविनिंग ने इससे पहले खबर दी थी कि चीन के परिवारों में इस समय 30 प्रतिशत घरेलू हिंसा के शिकार हैं, जिनमें से 15 प्रतिशत पीड़ित पुरुष हैं।

 

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/6025560.cms

No comments:

Post a Comment