Wadia hospital staff at police station, accuse Preity Zinta of misusing women centric biased law | Preity Zinta is misusing law: Workers of Wadia Hospital.
ABPNEWS
AAJ TAK
AAJ TAK
Workers from a hospital owned and run by Ness Wadia filed a petition againstBollywood actress Preity Zinta at Marine Drive police station here on Monday, saying that she had misused Section 354 of the Indian Penal Code (IPC).
The workers launched a signature campaign in support of Wadia.
While addressing the media, aWadias supporter said, "The business tycoon and the actress were in a relationship for more than five-years, and they were even business partners, and what the 39-year-old actress had accused him of was completely wrong, as the two were sitting in entirely different rows during the Wankhede IPL match, and therefore, Wadia could not have forced upon her."
Another supporter asserted that the law for protecting women is getting diluted because of its misuse, and they were now afraid of being friendly with their female colleagues.
Earlier, the Bollywood actress had filed a molestation case against Wadia for use of force and foul language to shame her in public.
Zinta also issued a public statement on Facebook regarding the molestation case.
----
प्रीति जिंटा के खिलाफ वाडिया हॉस्पिटल का स्टाफ पहुंचा मरीन ड्राइव थाने
बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा के अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है. सोमवार को वाडिया हॉस्पिटल का स्टाफ मरीन ड्राइव थाने पहुंचा और प्रीति जिंटा पर आरोप लगाया कि वो महिलाओं के लिए बने कानून का गलत फायदा उठा रही हैं.
स्टाफ में महिलाएं भी शामिल थीं. सूत्रों के मुताबिक वाडिया हॉस्पिटल के 10-12 कर्मचारी सोमवार को मरीन ड्राइव थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि इतने साल साथ रहने के बाद भी प्रीति जिंटा छेड़छाड़ का आरोप लगा रही हैं. उन्होंने प्रीति जिंटा पर छेड़छाड़ की धारा के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
वहीं मुंबई पुलिस नेस वाडिया के खिलाफ लगे आरोपों की जांच में जुटी है. पुलिस ने दो लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं जबकि अभी आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन का बयान दर्ज किया जाना बाकी है. इसके अलावा पुलिस ने प्रीति जिंटा को भी ई-मेल लिखकर बयान दर्ज कराने की बात कही है. प्रीति फिलहाल भारत से बाहर हैं.
पुलिस इस मामले में नेस वाडिया और प्रीति जिंटा के ई-मेल अकाउंट भी खंगालेगी, प्रीति जिंटा ने कहा था कि उन्होंने नेस वाडिया को ई-मेल लिखा था जिसके जवाब में वाडिया ने उन्हें चेतावनी भरा ई-मेल लिखा था. इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए भी सबूत जुटाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने अपने नेस वाडिया के खिलाफ मरीन ड्राइव थाने में ही छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है. प्रीति ने आरोप लगाया है कि 30 मई को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान नेस ने उनके साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार किया था.
आरोपों के मुताबिक नेस ने प्रीति का हाथ पकड़ा और सबके सामने बदसलूकी की. शिकायत में कहा गया है कि नेस ने सबके सामने गाली-गलौज की. नेस ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए कहा कि वो चाहें तो प्रीति को गायब करा देंगे. प्रीति ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि दोनों के ब्रेकअप के बाद भी नेस कई बार उन्हें परेशान करते थे. हालांकि नेस ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह इन आरोपों से परेशान और स्तब्ध हैं.
No comments:
Post a Comment