Wednesday, December 8, 2010

पत्नी ने किया जज को जलाने का प्रयास

पत्नी ने किया जज को जलाने का प्रयास

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक जज को उनकी पत्नी ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। जज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपी को पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया गया है कि कुछ समय से दोनों के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे।

स्थानीय अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी केपी सिंह भदौरिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह घर में उनकी पत्नी मन्नू ने उन [जज] पर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस लेकर उनकी ओर दौड़ीं। जज ने भागकर अपनी जान बचाई। कोरबा के पुलिस अधीक्षक रतन लाल डांगी ने बताया कि जज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया।

मन्नू ने बताया कि वह अपने पति से परेशान थी। उसने करीब आठ साल पहले अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, लेकिन बाद में उनके बीच सुलह हो गई थी।

 

http://in.jagran.yahoo.com/news/national/crime/5_18_6996221.html

No comments:

Post a Comment