मेरी पत्नी किन्नर है..
मुरादनगर। मुरादनगर के एक युवक ने अपनी पत्नी को किन्नर कह कर उससे तलाक लेने का फैसला लिया है। युवक का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उससे 50 हजार के गहने लेकर अपनी किन्नर बेटी से उसका विवाह करा दिया।
युवक मुरादनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करता है। उसने कोर्ट में याचिका दायर की है कि राजनगर के एक कॉलेज में काम करने वाला शख्स अपनी बेटी का रिश्ता लेकर उसके पास आया और उसने यह बात युवक से छुपाई की उसकी बेटी किन्नर है।
शादी पक्की होने के बाद युवक ने पत्नी के पिता को 50 हजार रुपए के गहने भी दिए थे। इसके बाद 15 फरवरी को 2010 को युवक की उस लड़की से शादी करा दी गई। शादी के बाद युवक को जब इस बात का पता चला की उसकी पत्नी किन्नर है। यह जानने के बाद युवक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दर्ज याचिका में युवक ने आरोप लगया है कि पत्नी के बाप ने उसके दिए गए 50 हजार के जेवर देने से इंकार कर दिया है।
No comments:
Post a Comment