Friday, June 18, 2010

Wife kills husband on being caught red handed in adulterous relationship with lover-अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या

This is true women empowerment.

On being caught red handed with paramour she killed her husband when he objected to the adulterous relationship. But our indian judiciary is such that woman will come out scot free and the other man ( her lover ) will get convicted. WHY !!!! because women is never wrong she is always VICTIM cos she committed adultery as her husband could not satisfy her lust so she was right in killing him. AND the lover man will be convicted under IPC 497 as he is committed a crime knowingly by having a relationship with such a married woman.

Anyways its the man ( husband and lover ) who paid through their lives to satisfy (if she was ) the woman who will so come out to trap another man waiting to buy her tantrums.

will men ever wake up !!!!!!

 

अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या

 

मुजफ्फरनगर। शहर के कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ले लद्दावाला में मंगलवार रात एक दुकानदार का शव उसी के गोदाम में पड़ा मिला। उसकी नृशंस हत्या से लोगों में काफी आक्रोश था। मृत शहजाद की परचून की दुकान थी और दुकान के पीछे उसका गोदाम था। शहजाद का शव गोदाम में बरामद हुआ। वहां नौकर रिजवान और शहजाद का भांजा भी काम करते थे।

पुलिस को घटना की आरंभिक जांच में ऐसे सुबूत मिले हैं जिससे जाहिर होता है कि दुकानदार की हत्या उसकी पत्नी ने ही की। मृतक के भाई इस्लाम ने बताया कि मृतक की पत्नी और नौकर रिजवान के बीच अवैध संबंध थे। पुलिस के मुताबिक शहजाद को पत्नी के नाजायज संबंधों की भनक थी। वह भी नौकर को मौत की नींद सुलाना चाह रहा था। लेकिन इससे पहले ही रईसा ने नौकर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।
मृतक के भांजे ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखा था और उनके बीच हुई बातचीत भी सुन ली थी, जिसमें दोनों शाहनवाज को खत्म करने की साजिश रच रहे थे। उसी रात शहजाद का कत्ल हो गया। शहजाद की पत्नी रईसा ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मृतक के भाई और उसकी पत्नी के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर रईसा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नौकर फरार है।

http://thatshindi.oneindia.in/news/2010/06/17/woman-killed-her-husband-uttar-pradesh.html

No comments:

Post a Comment